यूपी: योगी सरकार द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए लगाई एम्बुलेंस 108 सरेआम ढो रही सवारियां


स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों में या आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस सेवा  सरेआम सवारियां ढो रही हैं।
 

हालांकि पहले भी यह सेवा विवादों के घेरे में आ चुकी है। लेकिन ताजा मामला प्रदेश के बागपत जिले के किशनपुरा सीएचसी का है। यहां मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई 108 एम्बुलेंस सरेआम सवारियां ढोती नजर आई। जानकारी लगने पर नजदीक जाकर पड़ताल की गई तो वहां मौजूद सवारियां हड़बड़ा गईं। दरअसल, यहां सरकारी एम्बुलेंस का दुरुपयोग किया जा रहा है और अफसरों को खबर तक नहीं है। 

मंगलवार को बड़ौत शहर में 108 एम्बुलेंस सवारियों को ले जाते हुए कैमरे में कैद हुई। जब यह पूछा गया कि क्या एम्बुलेंस में चढ़ रहे लोग मेडिकल स्टाफ हैं? तो एम्बुलेंस ड्राइवर सकपका गया और अटेंडेंट भी कुछ जवाब नहीं दे सका। बताया गया कि इससे पहले भी कई बार इस तरह सवारियां लेकर जाते हुए पकड़ा जा चुका है। 

वहीं, जिला समन्वयक हर्ष कुमार से इस संबंध में अवगत कराया तो उनका कहना था कि 108 एम्बुलेंस सेवाओं का केवल आपातकाल में ही प्रयोग किया जा सकता है। किसी भी प्रकार से सवारी नहीं बैठा सकते हैं। यदि ऐसा है तो स्टाफ से पूछताछ की जाएगी।