फर्जी योजना के नाम पर ठगी करते थे ये शातिर, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, खुद को बताते थे ऑफिसर

सरकार की अनुदान योजना के नाम पर फर्जी तरीके से लोगों को ठगने के पांच आरोपियों को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सहारनपुर और हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। इन ठगों का खेल सामने आने पर सीडीओ प्रणय सिंह के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकार पुष्पेंद्र कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई।



दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि देवला निवासी सोनी सहित अन्य आवेदकों को अमित कुमार नाम का शख्स मिला था। उसने खुद को नेशनल बुद्धिज्म फाउंडेशन हसनपुर चुंगी दिल्ली रोड का फील्ड वर्कर बताया और उसकी ओर से कहा गया कि 50, 100 और 200 रुपये में पंजीकरण कराने के बाद 50 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का लाभ लिया जा सकता है। आवेदकों ने आवेदन किया लेकिन लाभ नहीं मिला, बाद में उन्हें शक हुआ और इस बारे में पूछताछ की। लेकिन उनकी ओर से धमकी दी गई। बताया गया कि इस योजना के साथ ही आरोपियों ने सीडीओ के पदनाम का भी गलत प्रयोग किया। उन्हें संस्था का अध्यक्ष बताया गया।

यह मामला संज्ञान में आने के बाद सीडीओ ने जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार को जांच और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। सदर थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि प्रोवेशन अधिकारी की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि इनके द्वारा कितने लोगों को अब तक ठगा गया है।